कोरोना वायरस महामारी के कारण साल 2021 की ऑस्कर सेरेमनी को फरवरी से अप्रैल तक पोस्टपोन कर दिया गया है|  आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार  'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज'  ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि "फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े सम्मानों की ये सेरेमनी अब 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी."।  
कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया का सिनेमा बंद पड़ा हैं और अनेक फिल्मों का प्रोडक्शन कार्य भी रुक गया है।  एकेडमी ने अब वो डेडलाइन भी बढ़ा दी है जिसके बाद रिलीज होने वाली फिल्में ऑस्कर में लिए नॉमिनेट नहीं हो सकती थीं।  अब ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन 31 दिसंबर 2020 से लेकर 28 फरवरी 2021 तक कर दिए गए हैं। एकेडमी के प्रेसिडेंट 'डेविड रुबिन' और एकेडमी के चीफ 'एग्जिक्यूटिव डॉन हडसन'  ने एक बयान में कहा कि  "अवॉर्ड शो के लिए डेट आगे खिसकाने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य फिल्ममेकर्स को उनके प्रोजेक्ट पूरे करने और फिल्मों को रिलीज करने में समय देना है."। 
ऑस्कर अवॉर्ड्स शो के 93 साल के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब एकेडमी अवॉर्ड्स की तारीख में बदलाव करना पड़ रहा है,  इससे पहले 1938 में अमेरिका के 'लॉस एंजेलिस'  में आई बाढ़ के कारण,  सन 1968 में लोगों के हक के लिए लड़ने वाले नेता 'मार्टिन किंग जूनियर'  की हत्या होने के कारण और 1981 में  राष्ट्रपति 'रोनाल्ड रीगन'  की हत्या हो जाने के कारण इस ऑस्कर अवॉर्ड्स शो की तारीख बढ़ाई जा चुकी हैं।
                            
                            ऑस्कर अवॉर्ड्स पर पड़ा कोरोना का असर, फरवरी की जगह अप्रैल 2021 में होगी
                                            Tuesday, June 16, 2020
                                        
                                     
                             
                    
 
                             
                            
