हॉलीवुड फिल्म `टेनेट' में डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग की जैम कर हो रही तारीफ

हॉलीवुड फिल्म `टेनेट' में डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग की जैम कर हो रही तारीफ
हॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में गिने जानेवाले क्रिस्टोफ़र नीलेन अपनी आनेवाली मूवी 'टेनेट ' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है| इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है और फैन्स अब दिल थाम कर इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं |

इस फिल्म में डिंपल कपाडिया भी काम कर रही है, जिसे देखकर डिंपल कपाडिया के फैन्स भी बहुत खुश नज़र आ रहे है| फिल्म के ट्रेलर में डिंपल की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है अगर आपने भी अब तक इस फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है तो अब देखिये -



डिंपल के साथ काम के अनुभव के बारे में एक्टर केनेथ ब्रेनेग ने पीटीआई को इंटरव्यू में बताया कि "डिंपल को लेकर सेट पर काफी उत्साह था और डिंपल ने शूटिंग के पहले दिन बताया की वह काफी नर्वस फील कर रही है| लेकिन बाद में उनकी एक्टिंग ने हमें काफी प्रभावित किया|" इस फिल्म के लीड हीरो जॉन डेविड वाशिंगटन ने बताया की "शूटिंग खत्म होने तक वह डिंपल कपाडिया की एक्टिंग से काफी प्रभावित हो चुके थे|" गौरतलब है की इस फिल्म को पहले 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी डेट को आगे बड़ा दिया गया है | इस फिल्म का निर्देशन क्राइस्टोफेर नोलन ने किया हैऔर इस फिल्म का निर्माण एमा थॉमस ने किया है| इस फिल्म में जॉन डेविड वाशिंगटन, डिंपल कपाडिया, केनेथ ब्रनाघ मुख्य भूमिका में है|

End of content

No more pages to load