'वंडर वुमन 1984' फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ी, अब इस दिन होगी रिलीज़

'वंडर वुमन 1984' फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ी, अब इस दिन होगी रिलीज़
'वंडर वुमन 1984' जो की हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट की बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज़ डेट को फिर आगे बढ़ा दिया गया है| इस फिल्म में गैल गैडॉट के अलावा क्रिस पाइन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। बता दें कि अब यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

जहा बॉलीवुड में कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई फिल्मों की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है| वही हॉलीवुड में भी कई फिल्मों की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है| 'वंडर वुमन 1984' की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा देने की जानकारी इस फिल्म की एक्ट्रेस गैल गैडोट ने दी| एक्ट्रेस ने लिखा की वह इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर काफी उत्साहित है|



इस फिल्म को पहले अगस्त में रिलीज़ होना था| यहा गौरतलब है की 'वंडर वुमन 1984' साल 2017 में आई फिल्म का दूसरा भाग है| इस फिल्म का निर्देशन पैटी जेन्किन्स ने किया है|

End of content

No more pages to load