जस्टिस लीग का ज़ैक स्नायडर कट धूम मचाने को तैयार, टीज़र हुआ जारी!

जस्टिस लीग का ज़ैक स्नायडर कट धूम मचाने को तैयार, टीज़र हुआ जारी!
वार्नर ब्रदर्स ने ज़ैक स्नायडर के फैंस के आग्रह पर आखिर उनकी फिल्म जस्टिस लीग के स्नाय्डर कट को रिलीज़ करने की घोषणा की थी जिससे दुनिया भर में फैन्स काफी खुश थे| अब स्नाय्डर के चाहनेवालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ रही है की इस फिल्म का टीज़र भी जारी हो चूका है | जी हाँ, 2017 में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म 'जस्टिस लीग' का निर्देशन ज़ैक स्नायडर कर रहे थे, परन्तु अपनी बेटी के निधन के बाद उन्होंने प्रोजेक्ट बीच में ही छोड़ दिया था।

उसके बाद इस फिल्म के प्रोजेक्ट को जॉस व्हेडन ने संभाला था और उस समय ये फिल्म काफी विवादों में फंस गई थी, उसके बाद ज़ैक स्नायडर के फैंस ने उनको फिल्म का ज़ैक का वर्ज़न रिलीज़ करने की मांग की थी। कुछ समय पहले ही अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दते हुए ज़ैक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'ज़ैक स्नायडर कट देखने के लिए तैयार हो जाइये ' और अब इस फिल्म के टीज़र भी रिलीज़ हो गया है. देखिये -

ज़ैक स्नायडर 'बैटमैन वर्सेज़ सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस', '300' , 'वाचमैन' , 'मैन ऑफ स्टील' जैसी सुपरहिट फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म 'जस्टिस लीग, ज़ैक स्नायडर कट' को लेकर काफी चर्चा में हैं| इस फिल्म को 2021 में एचबीओ मैक्स पर रिलीज़ किया जाएग जिसका ज़ैक के चाहने वाले करोड़ो फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load