कपड़े डिजाइन करते -करते फिल्म निर्देशक बने 'जोएल शूमाकर' सोमवार को हमेशा के लिए अपने फैंस और इस दुनिया को अलविदा कह गए, उनके निधन से पूरे हॉलीवुड की आँखे नाम हो गई हैं । जोएल काफी लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे , आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोएल ने लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद न्यूयॉर्क में अपनी अंतिम सांस ली।
हॉलीवुड डायरेक्टर जोएल शूमाकर ने 1980 से लेकर 1990 तक ऐसी अनेक फिल्मों का निर्देशन किया , जिन्हें भले ही हॉलीवुड द्वारा सराहना नहीं मिली , परन्तु इन सभी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला और लोगों द्वारा इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। जोएल को बैटमैन का प्रोजेक्ट उस समय मिला था , जब टिम बर्टन , वार्नर ब्रदर्स से अलग हो गए थे। जोएल ने दो सीजन जबरदस्त हिट देने के बाद इस सीरीज पर अपना अधिकार जमा लिया था।
जोएल द्वारा निर्देशित की गई पहली बैटमैन फिल्म 'बैटमैन फॉरेवर ' थी, जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार प्राप्त हुआ था। इस फिल्म में वाल किल्मर, टॉमी ली जोन्स, जिम कैरी और निकोल किडमैन ने अपने किरदारों से लोगों को खूब एंटरटेन किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 मिलियन का रिकॉर्ड वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। बैटमैन एंड रॉबिन उनका दूसरा सीजन था , इस फिल्म को 1997 में रिलीज किया गया था। फिल्म में जॉर्ज क्लूनी ने बैटमैन की भूमिका निभाई थी और लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
जोएल ने हॉलीवुड में जॉर्ज क्लूनी, निकोल किडमैन, डेमी मूर और निकोलस केज जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है ।जोएल शूमाकर के निधन के बाद हॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
'बैटमैन' डायरेक्टर जोएल शूमाकर कैंसर से हारे जंग, दुनिया को कहा अलविदा
Tuesday, June 23, 2020


