यह साल सभी के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है, खासतौर पर सिनेमा जगत को तो 2020 ने बहुत क्षति पहुंचाई है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर दिन कुछ न कुछ दुखद खबर सुनने को मिलती है। बॉलीवुड अभी तक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उबार नहीं पाया है वहीं, हॉलीवुड के प्रड्यूसर स्टीव बिंग ने 27 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
'नव भारत टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार वह कोरोना वायरस के कारण होम आइसोलेशन में थे , जिसके चलते वह डिप्रेशन में चले गए और सुसाइड कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की दोपहर 55 साल के स्टीव बिंग ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स के एक लक्जरी अपार्टमेंट की 27वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरा हॉलीवुड सदमे में चला गया है। सभी सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
स्टीव बिंग साल 2001 में ऐक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण काफी सुर्ख़ियों में रहे थे , परन्तु इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था। स्टीव ने 'गेट कार्टर', 'एवरी ब्रेथ', 'द पोलर एक्सप्रेस' जैसी सुपरहिट फिल्मों को प्रड्यूस किया है।
हॉलीवुड प्रड्यूसर स्टीव बिंग ने किया सुसाइड, 27 वीं मंजिल से कूदकर दी जान
Wednesday, June 24, 2020


