टॉम क्रूज़ हुए 58 साल के, फैस ने लगाई विशेस की कतार!

टॉम क्रूज़ हुए 58 साल के, फैस ने लगाई विशेस की कतार!
हॉलीवुड अभिनेता और दुनिया के सबसे बड़े फ़िल्मी सितारों में से एक टॉम क्रूज़ का जन्मदिन है और ये सितारा आज 58 साल का हो गया है | इस मौके पर टॉम के लिए फैन्स ने ट्विटर पर विशेस की कतार लगा दि और उन्हें जन्द्म की खूब बधाई भी दि| बता दें की टॉम ने अपने करियर में मिशन इम्पॉसिबल फिल्म फ्रैंचाइज़ी, द लास्ट सामुराई और जेरी म्कग्वायर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वे दुनिया के सबसे कमाऊ सितारों में से एक हैं|

बता दें की टॉम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में फिल्म एंडलेस लव से की थी और इसके बाद उन्होंने ऑल द राईट मूव्स, टॉप गन, लीजेंड, बौर्न ऑन द फोर्थ ऑफ़ जुलाई, वैनिला स्काई, और भी कई ब्लाकबस्टर फ़िल्में दी और दुनिया के सबसे बड़े फ़िल्मी सितारों में शुमार हो गए | टॉम के फैन्स ने आज के दिन उन्हें जन्द्मिन की बधाई दि और उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए उनके शुभकामनाएं भी दी|| देखिये कुछ ट्वीट -





फ़िल्मी परदे पर टॉम हमें जल्द ही उनकी 1986 की सुपरहिट फिल्म 'टॉप गन' के सीक्वल 'टॉप गन: मेवरिक' में नज़र आएँगे जो की इस साल २३ दिसम्बर को रिलीज़ होगी| इसके बाद टॉम हमें मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की अगली फिल्म में भी एंटरटेन करते हुए दिखेंगे |

End of content

No more pages to load