हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'टू हेड्स क्रीक' के ट्रैलर ने रिलीज होने के साथ ही लोगों में फिल्म को देखने की जिज्ञासा बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। जेस्सी ओ ब्रायन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रैलर में एक डरपोक कसाई और उसकी जुड़वाँ बहन अपनी माँ की तलाश में भटकते दिखाई देते हैं।
फिल्म के ट्रैलर में एक नरभक्षी की कहानी को दर्शाया गया है, इसमें सस्पैंस से भरे और डरावने सीन का मिश्रण शानदार तरिके से किया गया है । अपनी सौतेली माँ की मृत्यु के बाद, एक शर्मीला व्यक्ति और उसकी ड्रामा क्वीन बहन उनकी तलाश में निकलती है। देखिये ट्रैलर -
जॉर्डन वालर के निर्माण में तैयार 'TWO HEADS CREEK' फिल्म में केरी आर्मस्ट्रांग, कैथरीन वाइल्डर, गैरी स्वीट मुख्य भूमिका में दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। हॉलीवुड सिनेमा प्रेमी इस फिल्म के रिलीज होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।
हॉरर फिल्म'टू हेड्स क्रीक' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाई सनसनी!
Saturday, July 04, 2020


