‘टेनट’ के ट्रैलर ने बधाई फैन्स की उत्सुकता, मचा रहा है धूम!

‘टेनट’ के ट्रैलर ने बधाई फैन्स की उत्सुकता, मचा रहा है धूम!
हॉलीवुड फिल्म 'टेनट' एक थ्रिलर फिल्म है जिसे क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी इस रहस्यमय फिल्म में दर्शकों को अपना एक नया रूप दिखाया है, इसका ट्रैलर हाल ही में रिलीज किया गया है। हाल ही में फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि फिल्म को भारत में जल्द रिलीज किया जाएगा।

'टेनट' के ट्रेलर में अभिनेता जॉन डेविड वाशिंगटन को एक मिशन दिया जाता है जिसका नाम है 'टैनेट', जिसमें उनका किरदार दुनिया को वर्ल्ड वॉर 3से बचने की कोशिश करता है। फिल्म का ट्रैलर रोमांच और थ्रील से भरपूर है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसको देखकर क्रिस्टोफर की फिल्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ गयी है। देखिये ट्रैलर -



इससे पहले भी क्रिस्टोफर नोलन जासूसी थ्रिलर फिल्म लेकर आ चुके हैं , जिसमें द डार्क नाइट , ट्रायोलॉजी ' , डनकर्क और इंटरस्टेलर आदि सुपरहिट फ़िल्में शामिल हैं। टैनेट फिल्म में डेविड वॉशिंगटन के अलावा रॉबर्ट पैटिनसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, माइकल केन और केनेथ ब्रानघ जैसे सितारे भी लोगों को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load