मैडोना ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर, मिरर के सामने सेल्फी लेती नजर आई!

मैडोना ने शेयर की टॉपलेस तस्वीर, मिरर के सामने सेल्फी लेती नजर आई!
हॉलीवुड गायिका मैडोना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खुद की एक टॉपलेस फोटो अपने फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में वह ब्लैक अंतर्वस्त्र पहने, सिर पर टोपी और बैसाखी के साथ बाथरूम मिरर के सामने सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खिंच रही है और उनके दिलों में आग लगाने का काम कर रही है।

61 वर्षीय मैडोना के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर ने लोगों को पागल बना दिया है । उन्होंने पोस्ट पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ,'' सभी के पास एक बैशाखी है ''। अपनी हॉटनेस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली मैडोना इस समय अपने 26 वर्षीय प्रेमी अहलामालिक विलियम्स के साथ अपने रोमांस को लेकर भी काफी चर्चाओं में चल रही हैं। देखिये उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर -

View this post on Instagram

Everyone has a Crutch................ 🛠

A post shared by Madonna (@madonna) on



कुछ समय पहले मैडोना अपने पेरिस टूर के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी, लेकिन साथ की साथ इलाज हो जाने के कारण वह बहुत जल्दी स्वस्थ हो गई । इस समय वह अमेरिका में चल रहे #BlackLivesMatter movement के समर्थन को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रही हैं।

End of content

No more pages to load