जल्द शुरू होगी 'द बैटमैन' और 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ की शूटिंग!

जल्द शुरू होगी 'द बैटमैन' और 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ की शूटिंग!
जब से कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया पर प्रहार किया है, तब से पूरा फ़िल्मी सिनेमा बंद पड़ा है । जेम्स बॉन्ड की 'नो टाइम टू डाई' और क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनट' जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्माताओं को बार-बार फिल्मों के शूटिंग शेड्यूल को स्थगित करना पड़ा था। कुछ फिल्मों की शूटिंग को तो अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था परन्तु अमेरिका सरकार और इंग्लैंड सरकार के कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में ढील देने के बाद , द बैटमैन और जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' जैसे बड़े प्रोडक्शन की फिल्मों की शूटिंग को दोबारा शुरू किया जा सकता है।

द बैटमैन फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन एक नकाबपोश की भूमिका निभाते नजर आएगें , जबकि जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' में ऑस्कर विजेता लॉरा डर्न के अलावा क्रिस प्रैट और जेफ गोल्डब्लम जैसे कलाकारों की वापसी दिखाई जाएगी। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन फिल्मों शूटिंग बहुत जल्द शुरू हो सकती है । इनके साथ साथ जिन वेब सीरीज का काम मार्च में कोरोना के बढ़ जाने के कारण रोक दिया गया था अब उनकी भी शूटिंग शुरू कर दी गई है।

इस कदम से यूके की अर्थव्यवस्था फिर से ऊपर उठ सकती है , ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) के प्रमुख, बेन रॉबर्ट्स ने कहा है कि फिल्म और टेलीविजन उद्योग ने अन्य क्षेत्रों की तुलना में तेजी से विकास किया है। उन्होंने फ़िल्मी उद्योग को बहुत जल्द पूरी सावधानियों के साथ खोलने की घोषणा की है। हॉलीवुड सिनेमा प्रेमी इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही काफी उत्सुक दिखाई दे रहें हैं और इन फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।

End of content

No more pages to load