जॉन बॉयेगा अब नही होंगें आगामी 'स्टार वार्स' फिल्मों का हिस्सा

जॉन बॉयेगा अब नही होंगें आगामी 'स्टार वार्स' फिल्मों का हिस्सा
अभिनेता जॉन बोयेगा, जिन्होंने तीन 'स्टार वार्स' फिल्मों में अपनी भूमिका से लोगों का खूब मनोरंजन किया है वे अब इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं रहे हैं| 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने खुद इस बार की जानकारी दी है। अभिनेता ने 2015 की 'द फोर्स अवेकेंस' फ्रेंचाइजी के साथ अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात की थी। 2019 में आई 'द राइज ऑफ स्काईवॉकर' उनकी बड़े पर्दे पर आखरी फिल्म थी|

इस सप्ताह के शुरू में अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके उपर उनके एक फैन्स ने उनसे आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा था| 28 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेता बॉयेगा ने बेहतरीन अंदाज में उनके सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि,''लोल नो थैंक्यू। मैं आगे बढ़ गया हूं।" देखिये पोस्ट -

View this post on Instagram

Back on set ! Have a nice day everyone ❤️

A post shared by John Boyega (@johnboyega) on



'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की शुरुआत में बॉयेगा ने कहा था कि 'द राइज ऑफ स्काईवॉकर' में उनकी जगह भर गई थी, परन्तु उसकी उन्हें कोई निराशा नही है। अभिनेता कुछ समय पहले शॉर्ट फिल्म 'राइज ऑफ द रेसिस्टेंस' में भी नजर आए थे, इसमें उनके किरदार की दर्शकों ने काफी तारीफ की थी|

End of content

No more pages to load