28 साल की हुईं बर्थडे गर्ल सेलिना गोमेज़, जानिए फैन्स क्या कह रहे

28 साल की हुईं बर्थडे गर्ल सेलिना गोमेज़, जानिए फैन्स क्या कह रहे
सेलिना गोमेज़ का जन्म जन्म 22 जुलाई 1992 के दिन हुआ था, बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक रहा है| उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस एक टीवी शो "बार्नी एंड फ्रेंड्स" के ज़रिये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और आज के तारिख में वह एक गायिका, लेखिका, अभिनेत्री और टीवी निर्माता भी हैं|

आज सेलिना 28 साल की हो गई हैं और दुनिया भर से उनके फैन्स उन्हें अलग-अलग सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्की पुरानी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करके उन्हें जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं दिए जा रहे हैं| डालिए कुछ फैन्स के ट्वीट पर -







अगर सेलिनाके काम की बात करें तो वह हाल ही में एक अमेरिकन कॉमेडी फिल्म "द ब्रोकन हार्ट्स गैलरी" में नज़र आयीं थीं, इस फिल्म के लेखक और निर्देशक नेटली क्रींस्की हैं| इस फिल्म को 17 जुलाई 2020 के दिन रिलीज़ किया गया था|

End of content

No more pages to load