अब इस दिन रिलीज़ होगी क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट'

अब इस दिन रिलीज़ होगी क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट'
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म "टेनेट" को यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में अगस्त के अंत में रिलीज किया जा सकता है| फिल्म क्रिटिक तरन अदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा है कि वार्नर ब्रदर्स निर्मित इस फिल्म को 26 अगस्त फ्रांस और स्पेन जैसे 70 देशों में रिलीज किया जाएगा| इस खबर के ओशल मीडिया पर आते ही हॉलीवुड सिनेमा प्रेमी काफी खुश नजर आ रहे हैं|

हालांकि यह फिल्म भारत में कोरोनोवायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए अभी रिलीज नही होगी क्यूंकि सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को फिर से खोलने के आदेश नही दिए हैं| यह फिल्म अमेरिका में 3 सितम्बर 2020 को लेबर डे के मौके पर रिलीज़ होगी| देखिये पोस्ट -



सबसे पहले फिल्म को 17 जुलाई से 31 जुलाई रिलीज किया जाना था है, उसके बाद 12 अगस्त तारीख तय की गई और अब इसको 26 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान फिल्मों को डिजिटल प्लेटफोर्म पर रिलीज किया जा रहा है, वहीं 'टेनट' के निर्माता फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करना चाहते हैं ।

'टेनेट' एक आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो क्रिस्टोफर नोलन द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है, इसका निर्माण कार्य नोलन और एम्मा थॉमस ने सम्भाला है। इसमें जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिज़ाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, माइकल केन और केनेथ ब्रानघ जैसे सितारे दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं| फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load