ओलिविया कॉलमैन ने यूके थिएटर कर्मियों के लिए COVID-19 फंड एप्प लॉन्च की

ओलिविया कॉलमैन ने यूके थिएटर कर्मियों के लिए COVID-19 फंड एप्प लॉन्च की
ऑस्कर पुरस्कार हॉलीवुड अभिनेता ओलिविया कॉलमैन और निर्माता फ्रांसेस्का मूडी ने ब्रिटेन के थिएटर कर्मियों की सहायता के लिए 'द थिएटर कम्युनिटी फंड' एप्प लॉन्च किया है| यह COVID-19 महामारी के दौरान आर्थिक रूप से उन लोगों की मदद करेगा|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ओलिविया, वर्तमान समय में जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करके उनकी कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश करेगें| इस एप्प के द्वारा उनको घर पर ही जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा| इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही हर कोई अभिनेता और निर्माता के सराहनीय कार्य की खूब तारीफ कर रहा है|

इससे पहले टॉम हिडलेस्टन, गिलियन एंडरसन, डैनी बॉयल, एमिलिया क्लार्क, रिचर्ड कर्टिस, किट हैरिंगटन, इयान मैककेलेन, डेज़ी रिडले, डैनियल रैडक्लिफ, एमी थॉम्पसन और राहेल वीज़ज़ जैसे कलाकार जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए अपना हाथ बढ़ा चुके हैं|

End of content

No more pages to load