अब ये हॉलीवुड सुपरस्टार भी हुआ कोरोना का शिकार

अब ये हॉलीवुड सुपरस्टार भी हुआ कोरोना का शिकार
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अंतोनियो बान्देरस की कोरोना रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी खुद एंटोनियो ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों के साथ साझा की है| इस खबर के बाद से ही उनके फैन्स भगवान से उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थनाएँ कर रहे हैं|

अभिनेता ने सोमवार को अपने 60 वें जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर अपना स्वास्थ्य अपडेट फैन्स के साथ साझा किया है| उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, "मैं आज यह सार्वजनिक करना चाहता हूँ कि 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण अपने 60 वें जन्मदिन पर घर पर ही क्वारंटाइन रहने के लिए मजबूर हूँ| मुझे विश्वास है कि मैं चिकित्सा निर्देशों का पालन करते हुए जल्द से जल्द ठीक हो जाऊंगा"| देखिये पोस्ट -



अंतोनियो बान्देरस को 'द मास्क ऑफ ज़ोरो', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मैक्सिको' और 'द स्किन आई लिव इन' जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्हें पेड्रो अल्मोडोवर की 'दर्द और महिमा' के लिए ऑस्कर के लिए नामाँकित किया गया था। आने वाले समय में वह 'The Hitman's Wife's Bodyguard', 'अनक्रेटेड' और 'ऑफिशियल कॉम्पिटिशन' जैसे बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। अभिनेता के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load