अमेरिकी गायक माइली साइरस और कोडी सिम्पने कथित तौर पर अपने रोमांटिक रिश्ते को लगभग एक साल साथ निभाने के बाद खत्म करने की घोषणा कर दी है| इस खबर के बाद दोनों के फैन्स काफी नाखुश नज़र आ रहे हैं, यह हॉलीवुड लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए मशहूर था|
माइली साइरस ने पति लियाम हेम्सवर्थ से 2019 में तलाक के कुछ समय बाद ही कोडी सिम्पसंस के साथ अपने रोमांस के लिए सुर्खियां बटोरने लगी थी| अब इस प्रेमी जोड़े ने अपने रिश्ते को सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए एकदम से समाप्त कर दिया है| इन दोनों के ब्रेकअप के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात नही हो पाया है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर माइली के नए गाने 'मिडनाइट स्काई' के लॉन्चिंग के समय सामने आई थी| यह उनके अगले एल्बम 'शी इज़ माइली साइरस' का पहला ट्रैक है, इसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था|
साल भर के रोमांस के बाद इस वजह से अलग हुए माइली साइरस और कोडी सिम्पसंस
Friday, August 14, 2020


