इस शुक्रवार से होगी फिल्म 'टेनेट' के टिकटों की बिक्री शुरू

इस शुक्रवार से होगी फिल्म 'टेनेट' के टिकटों की बिक्री शुरू
क्रिस्टोफ़र नोलन की आगामी फिल्म "टेनेट" के शुरुआती प्रदर्शन के लिए इस शुक्रवार से इंग्लैंड में टिकट की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। नोलन हॉलीवुड के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक हैं और उनके इस फिल्म जॉन डेविड वाशिंगटन और रॉबर्ट पैटिनसन ने अभिनय किया है |

बता दें कि नोलन की ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखने के लिए उत्सुक प्रशंसकों ने अब तक टेनेट को देख लिया होता, लेकिन कोरोनवायरस ने फिल्म के रिलीज़ की योजना को कई बार बदला है। इंडीवायर (Indiewire) ने अपने इन्स्टाग्राम पर इस फिल्म के एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में इसके टिकट के बिक्री की जानकारी दी है| देखिये पोस्ट -



बताते चलते हैं, टेनेट एक स्पाई (जासूस) फिल्म है जिसके लेखक, निर्माता और निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन हैं| इसे तीन बार रिलीज़ करने की योजना बनाई गई थी पर तीनो बार कोरोनाकाल के चलते इसके रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाना पड़ा| ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 26 अगस्त के दिनयूनाइटेड किंगडम में रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load