ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता पर लगाए हैरान कर देने वाले आरोप

ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता पर लगाए हैरान कर देने वाले आरोप
ब्रिटनी स्पीयर्स ने हाल ही में अदालत से कहा कि उसके पिता उनके जीवन और करियर पर 12 साल से अपना नियंत्रण रख रहे हैं| जिसकी वजह वह अपनी ज़िंदगी खुलकर नही जी पा रही हैं| उन्होंने आगे कहा कि में चाहती हूँ वह मेरे जीवन जीने के तौर-तरीकों में बीच में न आएं|

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटनी के वकील ने कोर्ट में दस्तावेज़ों को पेश करते हुए कहा है कि, "जो 38 वर्षीय पॉप सुपरस्टार की इच्छाओं को उसके पिता ने खत्म कर दिया है, 2008 से 2019 तक उनके जीवन के सारे फैसले उसके पिता ने किए हैं। अब में नही चाहती कि वह मेरे जीवन और करियर में बांधा बने, इसलिए मैं कोर्ट में यह याचिका दायर कर रही हूँ|"

अगर फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो ब्रिटनी ने 2019 में आई फिल्म 'कॉर्पोरेट एनिमल्स' में अपनी आवाज़ से लाखों लोगों को दीवाना बना लिया था| आने वाले समय में वह 13 और 14 अगस्त 2021 को 'द फेम फटाले टूर' कनाडा में लोगों को एंटरटेन करती नज़र आएगीं|

End of content

No more pages to load