फिल्म 'डेथ ऑफ द नाइल' का ट्रेलर रिलीज़, अली फ़जल का दिखा अहम किरदार

फिल्म 'डेथ ऑफ द नाइल' का ट्रेलर रिलीज़, अली फ़जल का दिखा अहम किरदार
बॉलीवुड अभिनेता अली फ़जल की आगामी हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है| इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं, यह पहला मौका होगा जब अली, हॉलीवुड अदाकारा गैल गेडॉट के साथ काम करते नज़र आएगें| अली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा कि, "इन मज़ेदार लोगों के साथ काम करके अच्छा लगा, 'डेथ ऑन द नाइल' एक अच्छी यात्रा रही|"

यह फिल्म 23 अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी, परन्तु भारत में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी कोरोना महामारी के कारण इसको रिलीज़ किया जाएगा या नही यह समय ही बताएगा| अली के अलावा इस फिल्म में गैल गेडॉट, लिटिशिया राइट और एमा मैकी जैसे कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करते नज़र आएगें| फिल्म की कहानी नील नदी पर चल रहे एक क्रूज़ जहाज के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है| देखिये ट्रेलर -



इस फिल्म का निर्देशन केनेथ ब्रनाघ ने किया है तथा इसकी कहानी मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी के 1937 में आए उपन्यास पर आधारित है| अगर बात करें अली फज़ल की तो इसके अलावा वह इस समय ऋचा चड्ढा के साथ उनकी शादी को लेकर भी सुर्खियों में चल रहे हैं|

बॉलीवुड के साथ-साथ वह हॉलीवुड फिल्मों के द्वारा भी वह लोगों का मनोरंजन करते नज़र आते हैं| इस फिल्म से पहले वह 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' और 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' जैसी हॉलीवुड फिल्मों भी अपने जबरदस्त अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं|

End of content

No more pages to load