'बैटमैन' टीज़र ट्रेलर: बैटमैन के रूप में दमदार लग रहे रॉबर्ट पैटिनसन

'बैटमैन' टीज़र ट्रेलर: बैटमैन के रूप में दमदार लग रहे रॉबर्ट पैटिनसन
हॉलीवुड की आगामी फिल्म 'द बैटमैन' का टीज़र हाल ही में रिलीज़ कर दिया गया है| मैट रीव्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हॉलीवुड सिनेमा प्रेमी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण पूरी नही हो पाई हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों की उत्सुकता को देखते हुए फिल्म का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है, इसको दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं|

टीजर में देखा जा सकता है कि गोथम शहर क्राइम और अनेक अपराधों से जूझ रहा है और एक ऐसा ही अपराधी बैटमैन के पीछे लगा हुआ है, बैटमैन उन्हीं अपराधियों का शहर से खत्म करना चाहते हैं| अगर आपको याद हो इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म 'द डार्क नाइट' भी लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी और इसके रिलीज़ होने से पहले ही इसमें जोकर की भूमिका निभाने वाले हीथ लेजर का निधन हो गया था|

इसके बाद उनको ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया था, परन्तु इसके बाद वाले सीज़न कुछ खास कमाल नही कर पाए थे| पहली बार बैटमैन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन और इसके निर्देशक मैट रीव्स के पास इस फिल्म के सहारे अपनी क्षमताएं साबित करने का अच्छा मौका है| देखिये ट्रेलर -



अगर रॉबर्ट के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह इससे पहले फिल्म 'ट्वाइलाइट' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुके थे| इसके बाद भी वह अनेक फिल्मों में नज़र आएगें हैं| फिल्म 'बैटमैन' के अलावा वह हॉलीवुड के लेजेंडरी निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म 'टेनेट' में भी नज़र आने वाले हैं| उनके फैन्स दोनों फिल्मों के रिलीज़ होने के बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load