कुछ समय पहले बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वंडर वुमन 1984' का पहला का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसमें गैल गैडोट अलग ही अंदाज़ में नज़र आई थी| हाल ही में रिलीज़ हुए इसके दूसरे ट्रेलर में क्रिस्टन वाइग और गैल अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करते हुए अपराधियों को खत्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं| इस नए ट्रेलर को सोशल मीडिया पर यूज़र्स की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं इसको देखकर उनकी फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 'बैटमैन', 'ब्लैक एडम', और 'सुसाइड स्क्वाड' जैसी बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों के ट्रेलर को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है। हाल ही में रिलीज़ किए गए फिल्म 'वंडर वुमन 1984' के दूसरे ट्रेलर में आप खूब एक्शन का आनंद ले सकते हैं| इसमें क्रिस ट्रेवर के रूप में क्रिस पाइन का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। विलेन का किरदार निभा रहे मैक्सवेल ने भी अपने अभिनय को जबरदस्त तरीके से पेश किया है| देखिये ट्रेलर -
इसका निर्देशक कर रही पैटी जेनकिन्स ने कुछ समय पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं| पहले इस फिल्म को इसी साल जून में रिलीज़ किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के बढ़ जाने की वजह अब इसको 2 अगस्त, 2020 को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा| इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए फैन्स काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे|
वंडर वुमन 1984 ट्रेलर 2 रिलीज़: वंडर वुमन के साथ दिखी विलन चीता की झलक
Monday, August 24, 2020


