डीसी की फिल्म 'ब्लैक एडम' के टीज़र में दिखा ड्वेन जॉनसन का धांसू अवतार

डीसी की फिल्म 'ब्लैक एडम' के टीज़र में दिखा ड्वेन जॉनसन का धांसू अवतार
पिछले साल ही ये घोषणा हुई थी की 'एक्वामन', और 'शाज़ाम' जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद अब डीसी कॉमिक्स के दमदार नेगेटिव सुपर हीरो 'ब्लैक एडम' पर भी एक फिल्म बनने जा रही है | फैन्स जितना इस खबर से उत्सुक थे उससे ज़्यादा इस खबर से की फिल्म में ड्वेन जॉनसन ब्लैक एडम के किरदार में दिखेंगे | फिल्म के ड्वेन का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद अब इसका टीज़र भी सामने आ गया है जिसमे ड्वेन का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है |

फिल्म की कहने सुपर हीरो ब्लैक एडम (ड्वेन जॉनसन) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे उसके ही गृह के लोगों ने 5000 साल पहले बंदी बना दिया था | 5000 साल बाद जब ब्लैक एडम आज़ाद होता है तो वह क्या करता है ये देखने को मिलेगा जब ये फिल्म रिलीज़ होगी | फिलहाल देखिये टीज़र -



बता दें की जौमें कोलेट-सेर्रा के निर्देशन में बनी ब्लैक एडम में ड्वेन जॉनसन के साथ नोआह सेंटीनियो भी नज़र आएँगे | फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण रोक डी गयी थी मगर अब फिर चालु हो गयी है| ये फिल्म 22 दिसम्बर 2021 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी |

End of content

No more pages to load