साल 2017 में रिलीज़ हुई डीसी की सुपर हीरो फिल्म जस्टिस लीग से फैन्स को जो उम्मीदें थी उस पर फिल्म खरी नही उतर पायी और कुछ ही दिन में बॉक्स ऑफिस से भी उतर गयी | फिल्म के फ्लॉप होने का कारण फिल्म के निर्देशक ज़ैक स्नायडर के वर्ज़न में किये गए अनगिनत कट्स को बताया गया और फैन्स ने तब से ही फिल्म के स्नायडर कट को रिलीज़ करने की मांग सोशल मीडिया पर उठानी शुरू कर दी थी|
कुछ महीने पहले ही वार्नर ब्रदर्स ने ये ऐलान किया था की एचबीओ मैक्स पर जस्टिस लीग का स्नायडर कट रिलीज़ किया जाएगा और अब फिल्म का टीज़र भी जारी हो गया है | टीज़र में हमें डीसी के सबसे खतरनाक विलन डार्कसाइड की झलक देखने को मिलती है साथ ही ये भी की कैसे सभी सुपरहीरोज़ दुनिया को बचाने के लिए एक होते हैं ये भी अलग अंदाज़ में दिखेगा | देखिये टीज़र -
जस्टिस लीग स्नायडर कट में बेन अफलेक, हेनरी केविल, गैल गडॉट, एज्रा मिलर, जैसन मोमोआ, व रे फिशर मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे | फिल्म को 2021 के मध्य तक डिजिटल प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर पहले एक सीरीज के रूप में रिलीज़ किया जाएगा जिसका हर एपिसोड एक घंटे का होगा |
जस्टिस लीग स्नायडर कट का टीज़र जारी, फैन्स की बढ़ी उत्सुकता
Tuesday, August 25, 2020


