मशहूर अमेरिकी गायक जस्टिन टाउंस अर्ल ने 38 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

मशहूर अमेरिकी गायक जस्टिन टाउंस अर्ल ने 38 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
अमेरिका के जस्टिन टाउंस अर्ल एक प्रसिद्ध गायक होने के साथ संगीतकार भी थे| उन्हें 2009 में इमर्जिंग आर्टिस्ट ऑफ द ईयर और वर्ष 2011 में सॉन्ग ऑफ द ईयर के लिए "हार्लेम रिवर ब्लूज़" के लिए एक अमेरिकी संगीत पुरस्कार से मान्यता मिली थी।

38 वर्षीय जस्टिन की आकस्मिक मौत से उनके चनेवालों में शोक का माहोल है| बता दें कि इस बात की पुष्टि उनके परिजनों ने सोशल मीडिया के ज़रिये की, परिवार ने सन्देश में लिखा, "हमें यह बताते हुए बेहद कष्ट हो रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन टाउंस अर्ल अब इस दुनिया में नहीं रहे| आपमें से कई लोग उनके संगीत व गानों के साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं और हमें आशा है की आगे भी आप इससे जुड़े रहेंगे| आप बहुत याद आओगे जस्टिन!" देखिये पोस्ट -



परिवार द्वारा दिए सन्देश में उनकी मौत के कारण का कोई जिक्र नहीं है, पर इस खबर के मिलते ही उनके फैन्स कमेंट करके उनकी मौत की वजह पूछ रहे हैं| बताते चलते हैं, जस्टिन नशे और शराब के आदि थे और इसी कारण उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकल दिया गया था, वह तभी से कुछ तनाव में रहने लगे थे|

End of content

No more pages to load