जेनिफ़र एनिस्टन और कर्टनी कौक्स अब भी खेलती हैं बच्चों की तरह, देखिये विडियो

जेनिफ़र एनिस्टन और कर्टनी कौक्स अब भी खेलती हैं बच्चों की तरह, देखिये विडियो
यदि आपने प्रसिद्ध अमेरिकन सिरीज़ "फ्रेंड्स" देखा है तो उसके कास्ट में शामिल जेनिफ़र एनिस्टन (रेचल ग्रीन) को ज़रूर जानते होंगे, उन्होंने हर बार अपने अभिनय और लुक्स से हमें अपना दीवाना बनाया है| वैसे तो उन्हें सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव रहना पसंद नहीं है, लेकिन वह जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो वह उनके चाहनेवालों में काफी वायरल होने लगता है|

हाल ही में जेनिफ़र ने इन्स्टाग्राम पर अपनी सहेली कर्टनी कौक्स के साथ पूल खेलते हुए एक वीडियो शेयर की है, दोनों ही इस वीडियो में बड़े शिद्दत से खेलती हुई नज़र आ रही हैं| इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखती हैं, "Friends shouldn't let Friends play pool (especially when they suck😣)" देखिये पोस्ट -



बताते चलते हैं, फ्रेंड्स सीरियल का पहला सीज़न 1994-95 में शुरू हुआ था, अब तक इसके कुल 10 सीज़न रिलीज़ हुए हैं| इस सिरीज़ में जेनिफ़र के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया|

End of content

No more pages to load