ड्वेन जॉनसन, क्रिस एवंस समेत हॉलीवुड सितारों ने चैडविक बोसमैन के निधन पर जताया दुःख

ड्वेन जॉनसन, क्रिस एवंस समेत हॉलीवुड सितारों ने चैडविक बोसमैन के निधन पर जताया दुःख
हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन जिनको अपनी फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के लिए लोगों का खूब प्यार मिला था, उनका शुक्रवार को कैंसर से 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता ने लॉस एंजेलिस के अपने घर में पत्नी और परिवार के सामने आखिरी साँस ली। अभिनेता के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर हॉलीवुड तक सभी दुखी और हैरान नज़र आए हैं उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से चैडविक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है|

उनके परिवार वालों ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि चैडविक को चार साल पहले पेट के कैंसर से जूझ रहे थे| शुक्रवार को वह अपने परिवार और फैन्स को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए| चैडविक बोसमैन ने अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के होते हुए भी अनेक फिल्मों के द्वारा लोगों का खूब मनोरंजन किया| हाल ही में हॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के द्वारा अभिनेता को श्रधांजली अर्पित की है| देखिये कुछ पोस्ट -













बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, करीना कपूर, वरुण धवन, दिशा पाटनी, अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, नेहा धूपिया, यामी गौतम, और दिलजीत दोसांज जैसे कलाकारों ने भी चैडविक बोसमैन को अपनी श्रधांजली दी है| इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स काफी दुखी नज़र आ रहे हैं, भगवान चैडविक बोसमैन की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे|

End of content

No more pages to load