रॉबर्ट डाउनी जूनियर संग 'शर्लौक होम्स 3' में नज़र आ सकता है ये सितारा?

रॉबर्ट डाउनी जूनियर संग 'शर्लौक होम्स 3' में नज़र आ सकता है  ये सितारा?
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने वैसे तो अपने जीवन में कई किरदार निभाये हैं जिनको दर्शकों के बेपनाह प्यार भी मिला है | मगर कुछ किरदार ऐसे हैं जिन्होंने उन्हें सफलता के साथ पूरी दुनिया में शौहरत भी दी और उन्ही किरदारों में से एक है 'शर्लौक होम्स'| 2009 में पहली बार रॉबर्ट ने फ़िल्मी परदे पर शर्लाक होम्स का किरदार निभाये था और फिल्म सुपरहिट रही थी | 2 साल बाद फिल्म का सीक्वल आया और वो भी सुपरहिट रहा जिसके बाद से फैन्स रॉबर्ट को फिर एक बार शर्लौक के रूप में देखने के इंतज़ार कर रहे हैं |

हालिया ख़बरों की मानी जाए तो तीसरे पार्ट पर फिलहाल काम जारी है जिसके रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ की जोड़ी फिर एक बार खतरनाक गुत्थियां सुलझाती दिखेगी | लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की इस बार फिल्म में इन दोनों के साथ एक नया चेहरा और नज़र आ सकता है और वो चेहरा है टॉम हॉलैंड का | जी ख़बरों के मुताबिक़ रॉबर्ट टॉम को फिल्म में एक अहम् किरदार में कास्ट करना चाहते हैं और फिलहाल दोनों के बीच डेट्स को लेकर बातचीत जारी है |

अब अगर दोनों एक साथ आते हैं तो ये चौथा मौका होगा जब रॉबर्ट और टॉम एक साथ काम करते दिखेंगे | रॉबर्ट डाउनी जूनियर हमें जल्द फिर एक बार टोनी स्टार्क/आयरन मैन के किरदार में नज़र आएँगे केट शॉर्टलैंड की सुपर हीरो-एक्शन फिल्म 'ब्लैक विडो' में | वहीँ टॉम हॉलैंड अंतोनियो कैम्पोस की साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म 'द डेविल आल द टाइम' में नज़र आएँगे जो की 16 सितम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं |

End of content

No more pages to load