मार्वल ने इस तरह दी 'ब्लैक पैंथर' अभिनेता चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि

मार्वल ने इस तरह दी 'ब्लैक पैंथर' अभिनेता चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक 'ब्लैक पैंथर' में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन कुछ दिन पहले इन दुनिया को अलविदा कह गए | चैडविक्क पिछले 4 साल से कोलन कैंसर से लड़ रहे थे जिससे 28 अगस्त 2020 को वे जंग हार गए | उनके जाने से उनके परिवार, और हॉलीवुड सहित पूरी दुनिया में फैन्स दुखी थे और उनहें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शातनी के लिए प्रार्थना कर रहे थे |

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स जिनकी 4 फिल्मों में चैडविक ने ब्लैक पैंथर का किरदार निभाया था उन्होंने भी हाल ही में चैडविक को याद करते हुए एक विडियो शेयर किया है | विडियो में क्रिस एवंस, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट जॉनसन और भी कई एम्सीयू कलाकार चैडविक के साथ काम करने के तजुर्बे की तारीफ करते दिख रहे हैं | ये दिल छु लेने वाले विडियो को देख कर चैडविक के फैन्स का इमोशनल होना लाज़मी है जिसके कैप्शन में मार्वल द्वारा लिखा गया है "You will always be our king" | देखिये -

View this post on Instagram

You will always be our King.

A post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on



चैडविक परदे पर आखिरी बार ब्रायन कर्क की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 21 ब्रिजस में नज़र आये थे जो की नवम्बर 2019 में रिलीज़ हुई थी | उनकी आखिरी फिल्म है जॉर्ज वोल्फे की ड्रामा "मा रेनी'स ब्लैक बॉटम" जो की इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है |

End of content

No more pages to load