कल जारी होगा जेम्स बौंड की 'नो टाइम टू डाई' का नया ट्रेलर

कल जारी होगा जेम्स बौंड की 'नो टाइम टू डाई' का नया ट्रेलर
डेनियल क्रैग फिर एक बार जेम्स बौंड के अवतार में हमें एंटरटेन करते नज़र आने वाले हैं बौंड सीरीज़ की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाई' में जिसका दुनिया के फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं | वैसे तो फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण ऐसा हो नहीं पाया लेकिन अब फिल्म एक बार फिर रिलीज़ होने के लिए तैयार है और उससे पहले आपको इसका नया ट्रेलर भी देखने को मिलने वाला है |

जी हाँ, फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस बात का खुलासा किया की नो टाइम टू डाई का नया पोस्टर व ट्रेलर हमें कल यानी 3 सितम्बर को देखने को मिलने वाले हैं | बता दें की कैरी जोजी फुकुनागा के निर्देशन में बनी नो टाइम टू डाई इस साल 20 नवम्बर को अमेरिका में रिलीज़ होने के लिए तैयार है | देखिये तरन आदर्श का ट्वीट -



हाल ही में क्रिस्टोफर नोलन की टेनेट "Tenet" भी कई महीनों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी हॉलीवुड फिल्म बनी थी जिसने अछि कमाई भी की | धीरे - धीरे दुनियाभर में सिनेमाघर खुल रहे हैं और लोग भी फ़िल्में देखने बहार निकल रहे हैं हालांकि भारत में इसके लिए फिलहाल फैन्स को इंतज़ार करना पड़ेगा |

End of content

No more pages to load