इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई क्रिस हेम्स्वर्थ स्टारर 'एक्सट्रैक्शन' सुपरहिट रही थी जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था| ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखि गयी फिल्म गयी थी और इस कामयाबी को देखते हुए निर्माताओं ने फिल्म का सीक्वल बनाने का ऐलान भी किया था | फैन्स इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी उत्सुक हैं और अब जो खबर आ रही है उससे ये उत्सुकता और बढ़ने वाली है |
उडती - उडती अफवाह है की फिल्म के निर्माता रुस्सो ब्रदर्स एक्सट्रैक्शन 2 में क्रिस हेम्स्वर्थ के साथ एक और बड़े हॉलीवुड अभिनेता को कास्ट करना चाहते हैं | लेकिन बात ये नहीं है, बात ये है की ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि कृष एवंस यानी हेमावार्थ के साथ अवेंजर्स में काम करके चुके कैप्टन अमेरिका हैं | अगर ऐसा होता है तो ये पहला मौका होगा जब मार्वल की फिल्मों के अलावा क्रिस हेम्स्वर्थ और क्रिस एवंस एक साथ नज़र आएँगे |
सैम हर्ग्रेव के निर्देशन में बनी फिल्म एक्सट्रैक्शन के निर्माता हैं 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'अवेंजर्स: एन्डगेम' के निर्देशक रुस्सो व अन्थोनी रुस्सो | फिल्म में क्रिस हम्स्वर्थ के साथ रणदीप हूडा, रुद्राक्ष जैसवाल, गोल्शिफ्तेह फराहानी, पंकज त्रिपाठी, डेविड हारबर, प्रियांशु पैनयूली, और सुदिप्तो बलव और भी कई कलाकार नज़र आए थे | ये फिल्म इस साल 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी |
एक्सट्रैक्शन 2 के सीक्वल में क्रिस हेम्स्वर्थ के साथ दिख सकते हैं क्रिस एवंस?
Thursday, September 10, 2020


