फिल्म 'अवतार' के सिक्वल में अंडरवाटर स्टंट करने से भी नही कतराए जेम्स कैमरॉन

फिल्म 'अवतार' के सिक्वल में अंडरवाटर स्टंट करने से भी नही कतराए जेम्स कैमरॉन
ऐसे समय में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है, निर्देशक जेम्स कैमरून पानी के अंदर खतरनाक स्टंट करते नज़र आ रहे हैं| सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है इसमें वह पानी के अंदर नोकायान का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं|

फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इन्स्टा पर शेयर की गई तस्वीर में निर्देशक जेम्स कैमरून, सिगरनी वीवर के साथ नज़र आ रहे हैं| उनका यह स्टंट खूब वायरल हो रहा है और इसको लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। देखिये -



हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'अवतार' के सीक्वल को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड में चल रही थी। कोरोना महामारी के कारण न्यूजीलैंड सरकार ने मार्च में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसकी वजह से हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म अवतार के सीक्वल की शूटिंग को पोस्टपोन करना पड़ा था।

पहले यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ की जानी थी परन्तु अब इसको 16 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा| हॉलीवुड सिनेमा प्रेमी इसके रिलीज़ होने का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load