क्रिस प्रैट की 'जुरैसिक वर्ल्ड: डोमिनियन' को मिली नयी रिलीज़ डेट! इस साल होगी रिलीज़

क्रिस प्रैट की 'जुरैसिक वर्ल्ड: डोमिनियन' को मिली नयी रिलीज़ डेट! इस साल होगी रिलीज़
जुरैसिक पार्क फिल्म फ्रैंचाइज़ी की जुरैसिक वर्ल्ड फिल्म सीरीज़ की आगामी फिल्म भी कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दी गयी है | क्रिस प्रैट स्टारर इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड: डोमिनियन जो की अगले साल 11 जून को रिलीज़ होनी थी दुनिया बहर की फिल्मों की तरह ही आगे खिसक गयी है और अब अगले साल नहीं बल्कि 2022 में रिलीज़ होगी |

जी हाँ, फिल्म के मुख्य अभिनेता क्रिस प्रैट ने हाल ही में इन्स्टाग्राम के ज़रिये फैन्स को ये खबर दी की जुरैसिक वर्ल्ड: डोमिनियन अब 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी | बता दें की ये फिल्म जुरैसिक पार्क फिल्म फ्रैंचाइज़ी की आखिरी फिल्म होगी जिसका ज़िक्र करते हुए क्रिस ने लिखा "जुरासिक पार्क लिगेसीइस फिल्म पर समाप्त होगी"| देखिये -



इससे पहले क्रिस 2015 में 'जुरैसिक वर्ल्ड' और 2018 में 'जुरैसिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' में नज़र आ चुके हैं, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई की थी | कोलिन ट्रेवरो के निर्देशन में बनी इस फिल्म में क्रिस के साथ ब्राइस डलास हावर्ड, जस्टिस स्मिथ, डेनियला पिनेडा और भी कई कलाकार नज़र आएँगे |

End of content

No more pages to load