क्रिस एवंस ने ट्रम्प के इस बयान पर उन्हें सुनाई खरी-खोटी

क्रिस एवंस ने ट्रम्प के इस बयान पर उन्हें सुनाई खरी-खोटी
हॉलीवुड स्टार क्रिस एवंस ने डोनल्ड ट्रम्प की एक कोविड संबंधित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को इसकी परवाह नहीं है। ट्रम्प द्वारा अपने अनुयायियों को कोरोनोवायरस से न डरने की बात कही थी, जिसको हॉलीवुड अभिनेता ने उनकी बड़ी लापरवाही बताया है|

कोविड -19 के लिए अस्पताल में भर्ती होने के तीन दिन बाद जब डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर यह बताया की वे अस्पताल से डिस्चार्ज होने जा रहे हैं तो च्रिस ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया और लिखा "कोविड से डरो मत? आपको 24 घंटे बेस्ट डॉक्टर्स के देखभाल में रखा गया है, क्या आपको लगता है हर किसी के पास ये सुविधा है ?" देखिये क्रिस का पूरा ट्वीट-



अपने ट्वीट में, ट्रम्प ने कहा था कि, "वास्तव में अच्छा लग रहा है! कोविड से डरो मत। इसे अपने जीवन पर हावी न होने दें। हमने ट्रम्प प्रशासन के तहत अच्छा ड्रग ज्ञान विकसित किया है, मैं इतना अच्छा महसूस कर रहा हूँ जितना मैंने पिछले 20 साल में नहीं किया है"|

End of content

No more pages to load