अगली स्पाइडरमैन फिल्म में होगी विलन 'इलेक्ट्रो' की वापसी?

अगली स्पाइडरमैन फिल्म में होगी विलन 'इलेक्ट्रो' की वापसी?
2014 में रिलीज़ हुई 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2' में मुख्य विलन इलेक्ट्रो का किरदार निभाने वाले एक्टर जेमी फॉक्स एक बार फिर हमें इलेक्ट्रो के किरदार में नज़र आने वाले हैं | जी हाँ! हालिया ख़बरों की मानी जाए तो फॉक्स के फैन्स के लिइ गुड न्यूज़ ये है की फिलहाल उनकी एमसीयू की आगामी स्पाइडरमैन फिल्म में वापसी को लेकर बातचीत जारी है |

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जेमी फॉक्स फिर एक बार परदे पर दमदार विलन इलेक्ट्रो के किरदार में नज़र आ सकते हैं | ख़बरों के मुताबिकी टॉम हॉलैंड स्टारर स्पाइडरमैन ट्राइलॉजी की आखिरी फिल्म में जेमी ही मुख्य विलन होंगे और इस बार उनके किरदार इलेक्ट्रो का रंग पिछली फिल्म की तरह नीला नहीं होगा बल्कि अलग होगा | इस खबर से टॉम और जेमी दोनों के ही फैन्स काफी उत्सुक हैं और फिल्म से उम्मीदें भी काफी बढ़ गयी हैं |

बता दें की एमसीयू की स्पाइडरमैन फिल्म सीरीज़ की दूसरी फिल्म 'स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम' पिछले साल 2 जुलाई को रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1.1 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई की थी | इसके सीक्वल का ऐलान कुछ महीने बाद ही हो गया था जिसमे टॉम हॉलैंड और जेनडाया के साथ अब जेमी फॉक्स का नज़र आना भी लगभग तय है | ये फिल्म 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load