रॉक ने ये रिकॉर्ड कल बनाया जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने फैन्स का धन्यवाद करते हुए एक विडियो भी पोस्ट किया | विडियो में रॉक अपनी कामयाबी और इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का श्रेय अपने फैन्स को देते हुए उनका धन्यवाद करते नज़र आये, उन्होंने ये भी कहा की वे जहां भी हैं अपने फैन्स की वजह से ही हैं और उनके हमेशा भारी रहेंगे | देखिये विडियो -
फ़िल्मी परदे पर द रॉक हमें आखिरी बार जेक कासडान के निर्देशन में बनी एडवेंचर फिल्म जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल में नज़र आये थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई की थी | इसके अलावा ड्वेन हमें अगले साल एक और एडवेंचर फिल्म जंगल क्रूज़ में एमिली ब्लंट के साथ दिखाई देंगे | ये फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |


