इज़राइली अभिनेत्री गैल गडॉट के क्लियोपैट्रा बनने पर लोगों ने जताया विरोध

इज़राइली अभिनेत्री गैल गडॉट के क्लियोपैट्रा बनने पर लोगों ने जताया विरोध
ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म 'वंडर वुमन' में मुख्य किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री गैल गडॉट ने हाल ही में पैटी जेन्किन्स की आगामी ऐतिहासिक फिल्म में क्लियोपैट्रा का किरदार निभाने जा रही हैं | इस खबर का ऐलान गैल ने 11 अक्टूबर को किया था जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स फिल्म में उनकी कास्टिंग को लेकर विरोध जता रहे हैं |

दरअसल कहा जाता है मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा गेहुएं रंग की थी जबकि गैल गोर रंग की हैं, ऐसे में इन्टरनेट व सोशल मीडिया पर लोगों का ये कहना था इस किरदार में गैल को कास्ट करना गलत है | इसके साथ ही लोगों ने हॉलीवुड पर हमेशा ब्राउन लोगों के किरदार वाइट लोगों को देने के भी आरोप लगाए व गैल के इज़राइल से होने को लेकर भी फैन्स विरोध करते नज़र आये |

हालांकि बाद में ट्रोल करने वालों पर भी फैन्स का एक और तबका भड़कता नज़र आया जिनका ये कहना था की क्लियोपैट्रा मिस्र से नहीं बल्कि ग्रीस से थी | बता दें इस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए 'गैल गडॉट' दूसरी बार 'वंडर वुमन' की डायरेक्टर पैटी जेन्किन्स के साथ काम करने वाली हैं जिसकी रिलीज़ डेट भी जल्द घोघित हो सकती है|

End of content

No more pages to load