स्टार वॉर्स की अगली फिल्म में दिखेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर?

स्टार वॉर्स की अगली फिल्म में दिखेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर?
रॉबर्ट डाउनी जूनियर दुनिया के सबसे बड़े और मशहूर फिल्म सितारों में से एक हैं जिन्हें मार्वल की फिल्मों में आयरन मैन के किरदार के लिए बेहद प्यार मिला है | पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म अवेंजर्स: एंडगेम में जब उनके किरदार ने एमसीयू यू अलविदा कहा तब उनके फैन्स को काफी निराशा हुई थी | मगर उसके बाद उनके शेरलॉक होल्म्स 3 में वापसी करने की खबर से फैन्स कुछ खुश हुए और अब एक खबर और सामने आ रही है जो उनकी उत्सुकता बढाने वाली है |

हालिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो स्टार वॉर्स फिल्म फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म के लिए निर्माताओं ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ऑफर दिया है | सुनने में आया है की रॉबर्ट को फिल्म में दमदार किरदार ऑफर किया गया है हालांकि ये रोल क्या होगा और ये स्टार वॉर्स यूनिवर्स की किस फिल्म के लिए है इसका खुलासा नहीं हुआ है | अब इस खबर में कितनी सच्चाई है या कितनी नहीं ये फिलहाल साफ नहीं है मगर रॉबर्ट को स्टार वॉर्स की फिल्म देखना उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा इस बात में शक नहीं है |

रॉबर्ट आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर स्टीफन गाघन की एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म 'डूलिटिल' में दिखे थे जिसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था | इसके अलावा उनकी अगली फिल्म है मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 'ब्लैक विडो' जिसमे वे फिर एक बार टोनी स्टार्क/आयरन मैन के रूप में केमियो रोल में नज़र आएँगे | फिल्म में स्कारलेट जॉनसन, फ्लोरेंस पघ, डेविड हार्बर, ओटी फैगबेनले, विलियम हर्ट, रे विनस्टोन, रेचल वाइस्ज़ भी नज़र आएँगे और ये 7 माय 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी|

End of content

No more pages to load