जेम्स बौंड फ़िल्में और एजेंट 007 का किरदार दोनों ही दुनिया के सबसे कामयाब और मशहूर फिल्मों व किरदारों में से है जिनके दुनियाभर में करोड़ों लोग फैन्स हैं | इस साल जेम्स बौंड फिल्म फ्रैंचाइज़ी की 25वीं फिल्म 'नो टाइम तो डाई' रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना के कारण ऐसा हो नहीं पाया | अब फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी और जेम्स बौंड का किरदार निभाने वाले अभिनेता डेनियल करेग की ये आखिरी बौंड फिल्म होगी ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है की अगला बौंड कौन होगा?
इस सवाल के जवाब की तलाश में कई नाम सामने आए जो अफवाहों के अनुसार अगले जेम्स बौंड के किरदार में दिख सकते है | लिस्ट में 'मैन ऑफ़ स्टील' के मुख्य अभिनेता हैनरी केविल, 'वेनम' के स्टार टॉम हार्डी और हैरी स्टाइल्स के नाम शामिल थे हालांकि किसी भी नाम पर अब तक मुहर नहीं लग पायी है | अब कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है और खबर है की ज़रूरी नहीं है की अगला बौंड भी वाइट ही हो जिसके बाद से एक्टर इदरिस एल्बा के अगला बौंड होने की ख़बरें आने लगी |
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बौंड फिल्मों की प्रोड्यूसर बारबरा ब्रोक्कोली ने कहा की "ज़रूरी नहीं है अगला जेम्स बौंड भी एक वाइट इंसान ही हो"| इदरिस एल्बा के जेम्स बौंड बन्ने पर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी और बारबरा के इस बयान के बाद इन ख़बरों ने और भी ज़ोर पकड़ लिया है जिससे इदरिस के फैन्स काफी खुश हैं |
अब बौंड कौन होगा ये तो देर सवेर पता चल ही जाएगा फिलहाल बात करें तो कैरी जोजी फुकुनागा के निर्देशन में बनी 'नो टाइम तो डाई' 2 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होगी | फिल्म में डेनियल क्रेग के साथ रमी मलेक, लेआ सेडॉक्स, लशाना लिंच, बेन व्हिशौ, नाओमी हैर्रिस, जेफरी राइट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, राल्फ फ़िएन्नेस, ऐना डी'आर्मस और भी कई कलाकार नज़र आएँगे |
इदरिस एल्बा हो सकते हैं अगले जेम्स बौंड?
Friday, October 16, 2020


