'द बॉयज़' सीज़न 3 पर चल रहा है काम, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

'द बॉयज़' सीज़न 3 पर चल रहा है काम, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
अमेज़न प्राइम की सुपरहीरो ब्लैक कॉमेडी सीरीज़ 'द बॉयज़' का पहला सीज़न 2019 में रिलीज़ हुआ था जिसकी कामयाबी देखते हुए इसे दूसरे सीज़न के लिए भी हरी झंडी दिखाई गई थी | सीरीज़ का दूसरा सीज़न 4 सितम्बर 2020 को रिलीज़ हुआ और इस बार भी फैन्स और क्रिटिक्स दोनों ने ही शो पर तारीफों के फूल बरसा दिए | अब इस सीरीज़ का तीसरा सीज़न भी आने की तैयारी में है |

जी हाँ, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ द बॉयज़ का दूसरा सीज़न ख़त्म होने से पहले ही तीसरे सीज़न पर काम शुरू कर दिया गया था जिसकी शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है | इसके अलावा अमेज़न प्राइम ने ऐलान किया था की द बॉयज़ की एक स्पिनऑफ सीरीज़ पर भी काम जारी है जिसके बारे जल्द और भी जानकारी शेयर की जाएगी |

एरिक क्रिपके की ब्लैक-कॉमेडी सुपरहीरो वेब सीरीज़ द बॉयज़ में कार्ल अर्बन, जैक क्वाल्ड, ऐनटोनी स्टार, एरिन मोरिआर्टी, डोमिनिक म्कएलिगट, जेसी अशर, लाज़ अलोंसो, चांस क्रौफोर्ड, तोमर कपोन, कैरन फुकुहारा, नेथन मिचेल, एलिज़ाबेथ शु, कोल्बी मिनिफाई और आया कैश नज़र आए थे|

End of content

No more pages to load