स्पाइडर मैन की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक इस महीने होगा रिलीज़

स्पाइडर मैन की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक इस महीने होगा रिलीज़
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स और टॉम हॉलैंड के फैन्स ख़ुशी से झूम उठे थे जब मार्वल व सोनी का करार टूटने के कुछ दिन बाद दोनों में सुलह हो गयी थी और टॉम हॉलैंड स्टारर स्पाइडरमैन सीरीज़ की तीसरी फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार थी | फैन्स कब से इस फिल्म से टॉम हॉलैंड के फर्स्ट लुक का इंतज़ार कर रहे हैं और ये इंतज़ार कब ख़त्म होगा ये सोनी पिक्चर्स ने बता दिया है |

हाल ही में हुए एक्सपोसिने 2020 में सोनी पिक्चर्स ने ये साफ़ कर दिया है की स्पाइडरमैन सीरीज़ की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक हमें इसी साल देखने को मिलेगा जिसे दिसम्बर में रिलीज़ किया जाएगा| सोनी के इस ऐलान से फैन्स काफी उत्साहित हैं और कई तो ये भी कयास लगा रहे हैं की इस फिल्म में टोबी म्कग्वायर और एंड्रू गर्फ़िल्ड का स्पाइडरमैन भी नज़र आएँगे, हालांकि ये फिलहाल मात्र अफवाहें ही हैं |

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही ये घोषणा भी हुई थी की द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2 के विलन इलेक्ट्रो एक्टर जेमी फॉक्स मार्वल की स्पाइडरमैन फिल्म में भी विलन का रोल करते दिखेंगे | जॉन वॉट्स के निर्देशन में बन रही स्पाइडर मैन 3 में टॉम हॉलैंड, ज़ेन्डाया, जैकब बाटालॉन, मरिसा टॉमी, और बेनेडिक्ट कम्बरबैच भी नज़र आएँगे |

End of content

No more pages to load