स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीज़न की शूटिंग हुई शुरू

स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीज़न की शूटिंग हुई शुरू
नेटफ्लिक्स की सुपरनेचुरल-थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीज़न की शूटिंग इस साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण तुरंत रोकनी पड़ी थी | कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की सीरीज़ का चौथे सीज़न का शूट फिर सेर शरू होने वाला है और अब ये हो भी गया है | हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीज़न की शूटिंग एटलांटा में शुरू हो चुकी है |

सीरीज़ के सेट से जो कीरी, गेटन मटाराज़ो, सेडी सिंक, और माया हॉक की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देख कर फैन्स की उत्सुकता बढ़ रही है | ट्विटर पर '@strangerth' नाम के एक फैन पेज द्वारा स्ट्रेंजर थिन्न्ग्स 4 के सेट से कलाकारों की लीक हुई तसवीरें पोस्ट की गयी, देखिये-



बता दें की स्ट्रेंजर थिंग्स का पहला सीज़न 2016 में रिलीज़ हुआ था, दूसरा सीज़न 2017 में और तीसरा, 2019 में | चौथे सीज़न की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी जिसे 13 मार्च को दुनिया भर में फ़ैल रही कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रोकना पड़ा था | नेटफ्लिक्स की इस बहुचर्चित सीरीज़ का चौथा सीज़न हमें अब अगले साल देखने को मिलेगा |

End of content

No more pages to load