ज़्यादातर अछि चीज़ें हेमशा नहीं रहती और ऐसा ही कुछ अब दुनिया भर में करोड़ों की फैन फोल्लोविंग वाली फिल्म सीरीज़ फास्ट एंड फ्यूरियस का जल्द अंत होने वाला है | जी हाँ, आपने सही सुना है, जल्द ही फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 भी रिलीज़ होने वाली है जिसके लिए फ्रैंचाइज़ी के फैन्स में काफी उत्साह है और इसी बीच एक बुरी खबर और खुशखबरी दोनों आ गयी हैं |
दरअसल खुशखबरी ये है की फैन्स को इस सीरीज़ की ०विन फिल्म 'फ़ास्ट 9' के बाद दो और फ़िल्में देखने को मिलने वाली हैं | वहीँ बुरी खबर ये है की ये दोनों फ़िल्में सीरीज़ की आखिरी फ़िल्में होंगी जिनका निर्देशन जस्टिन लिन करेंगे जो अब तक इस सीरीज की कुल 5 फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं जिनमें फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 पांचवीं है |
बता दें की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 में विन डीज़ल, मिशेल रॉड्रिग्ज़, टाईरीस गिब्सन, लुडाक्रिस, जॉन सीना, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इम्मानुएल, संग कैंग, हेलेन मिरेन और चार्लीज़ थेरॉन नज़र आएँगे | ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था, अब ये 28 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी |
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म सीरीज़ का होगा अंत, जस्टिन लिन करेंगे आखिरी फिल्म डायरेक्ट
Wednesday, October 21, 2020


