द फ्लैश में नज़र आ सकता है माइकल कीटन का बैटमैन!

द फ्लैश में नज़र आ सकता है माइकल कीटन का बैटमैन!
बीते साल में डीसी यूनिवर्स की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है जिनमे 'एक्वामैन', 'शज़ैम' और 'जोकर' भी शामिल हैं | डीसी यूनिवर्स का आगामी फिल्मों का लाइन अप भी काफी तगड़ा है जिनमे ब्लैक एडम, जस्टिस लीग: स्नायडर कट और द फ्लैश शामिल है | डीसी के फैन्स के लिए लगातार खुश्खबरियों का सिलसिला जारी है और अब एक और गोद न्यूज़ आ गयी है |

साल 1989 में रिलीज़ हुई टीम बर्टन के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैटमैन' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पायी थी | लेकिन फिल्म में बैटमैन का किरदार निभाने वाले अभिनेता माइकल कीटन ने अपनि परफॉरमेंस के लिए फैन्स के दिलों में जगह बनायी थी | माइकल के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ ये है की वे 2022 में रिलीज़ होने जा रही द फ्लैश में बैटमैन की भूमिका में फिर दिखाई दे सकते हैं |

जी, माइकल ने इस बारे में कहा की फिलहाल उनकी किरदार को लेकर फिल्म के मेकर्स के बातचीत जारी है ऐसे में उनका फिल्म में वापस आना तय माना जा रहा है | हालांकि उनके किरदार को किस तरह तरह कहानी में जगह मिलेगी और उन्हें किस तरह पेश किया जाएगा इस बात को लेकर भी कई कयास लग रहे हैं | बता दें की एंडी मशियेटी के निर्देशन में बनी रही फिल्म द फ्लैश में बेन अफ्फ्लेक, बिली क्रूडप और एज्रा मिलर नज़र आएँगे | ये फिल्म 4 नवम्बर 2022 को रिलीज़ होगी |

End of content

No more pages to load