2017 में रिलीज़ हुई डीसी यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग फैन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पायी थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी | फैन्स ने इसके फ्लॉप होने का कारण निर्देशक ज़ैक स्नायडर का वर्ज़न न रिलीज़ करने को बताया था और स्नायडर कट रिलीज़ करने की मांग की थी जिसे कुछ महीने पहले वार्नर ब्रदर्स ने मान लिया था |
अब डीसी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी और आ रही है की इस फिल्म में सुसाइड स्क्वाड में जोकर का किरदार निभाने वाले जैरेड लेटो की भी एंट्री हो गयी है | जेरेड लेटो जस्टिस लीग स्नायडर कट में भी हमें जोकर के किरदार में दिखाई देंगे जिससे उनके फैन्स काफी उत्सुक हैं | गौरतलब है की जैरेड ने जोकर के किरदार को क्रिस्टोफर नोलन की 'बैटमैन' फिल्म सीरीज़ और पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म 'जोकर' से काफी हटके प्रस्तुत किया था जिसे मिले-जुले ही रिएक्शन मिले थे |
अब देखना ये है की जस्टिस लीग के स्नायडर कट में आखिर लेटो क्या करते दिखेंगे | बता दें की स्नायडर कट को 2021 में ओटीटी प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स (HBO Max) पर रिलीज़ किया जाएगा और कुछ दिन पहले ही फिल्म का एक ट्रेलर भी जारी किया गया था जिसे फैन्स ने काफी पसंद भी किया था |
जस्टिस लीग स्नायडर कट में होगी लेटो के जोकर की एंट्री!
Thursday, October 22, 2020


