रॉबर्ट डाउनी जूनियर की शर्लाक होम्स 3 देरी से होगी शुरू

रॉबर्ट डाउनी जूनियर की शर्लाक होम्स 3 देरी से होगी शुरू
मार्वल की फिल्मों में आयरन मैन का किरदार निभा कर दुनिया के सबसे मशहूर और कमाऊ अभिनेताओं में शामिल होने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने एक और किरदार शर्लाक होम्स के लिए भी जाने जाते हैं | कुछ समय पहले रॉबर्ट ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट से इशारा किया था की जल्द ही सेर्लोच्क होम्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है मगर फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी और सब बदल गया |

अब धीरे - धीरे दुनियाभर में फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू हो रही है ऐसे में खबर थी की जल्द ही शर्लाक होम्स 3 भी फ्लोर पर जा सकती है लेकिन ऐसा नही हो रहा है | लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के निर्देशक डेक्सटरफ्लेचर ने कहा है की जब तक ट्रेवल बैन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम नहीं बदलते तब तक फिल्म की प्रोदाक्ष्ण होल्ड पर रहेगी | इस खबर से फ्रैंचाइज़ी और खास कर राबर्ट के फैन्स निराश हैं जो उन्हें फिर से शर्लाक के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं |

बता दें की शर्लाक होल्म्स सीरीज की पहली फिल्म 2009 में रिलीज़ हुई थी जिसमे रॉबर्ट डाउनी जूनियर और जूड लॉ मुख्य किरदारों में नज़र आये थे और फिल्म का सीक्वल 2011 में रिलीज़ हुआ था | पिछले साल फिल्म के तीसरे पार्ट को हरी झंडी दिखाई गयी थी जिसके बाद से फैन्स काफी उत्सुक थे | रॉबर्ट आखिरी बार स्क्रीन पर फंतासी-एडवेंचर फिल्म 'डूलिटिल' में दिखे थे जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी |

End of content

No more pages to load