देखिये अमेज़न प्राइम की सीरीज़ 'द बॉयज़' का हिंदी ट्रेलर, राजकुमार-अर्जुन ने दी हैं आवाज़

देखिये अमेज़न प्राइम की सीरीज़ 'द बॉयज़' का हिंदी ट्रेलर, राजकुमार-अर्जुन ने दी हैं आवाज़
क्या होता अगर सुपरहीरोज़ सच में होते और वो अपनी मनमानी करने लगते? ऐसे में सुपरहीरोज़ को सुपरविलन बनते देर नहीं लगती और यही देखने को मिला था अमेज़न प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज़ 'द बॉयज़' में | इस सीरीज का पहला सीज़न पिछले साल रिलीज़ हुआ था जिसकी कामयाबी के बाद इस साल दूसरा सीज़न जारी हुआ जिसे काफी पसंद किया गया और अब इसे तीसरे सीज़न 3 के लिए भी रीन्यू कर दिया गया है |

अगर आपको ये शो पसंद आया था तो आपके लिए एक खुह्स्खाब्री है की इसे अब हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा | जी, शो की इन तीनो भाषाओं में डबिंग पूरी हो चुकी है और थोड़ी देर पहले ही अमेज़न प्राइम के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इसका हिंदी ट्रेलर रिलीज़ किया गया | सरप्राइज़ ये है की हिंदी ट्रेलर में राजकुमार राव 'सुपरहीरो होमलैंडर', अर्जुन कपूर 'बिली बुचर' और दिशा पाटनी सुपरहेरोइन 'स्टारलाइट' की आवाजें बने हैं जो की काफी रोचक है | देखिये ट्रेलर-



द बॉयज़ के हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्ज़न 29 अक्टूबर से अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होंगे | बता दें की द बॉयज़ में कार्ल अर्बन, जैक क्वेड, एन्टोनी, एरिन मोरीआर्टी, डॉमीनीक म्कएलिगट, लाज़ अलोंसो, शेस क्रौफोर्ड, टोमर केपौन, कैरन फुकुहारा, नेथन मिचेल, एलिज़ाबेथ शु, कोल्बी मिनीफाई, और आया कैश नज़र आये थे | द बॉयज़ का तीसरा सीज़न हमें अगले साल देखने को मिलेगा |

End of content

No more pages to load