जेम्स बौंड फ्रैंचाइज़ी की 25वीं फिल्म और बतौर जेम्स बौंड अभिनेता डेनियल क्रेग की आखिरी फिल्म 'नोट टाइम टू डाई' इस साल की शुरुआत में रिलीज़ होनी थी और फैन्स फिल्म के लिए बेहद उत्सुक थे | मगर फिर कोरोना नाम की अड़चन ने फिल्म को रिलीज़ होने से रोक दिया और इसकी रिलीज़ आगे बढ़ गयी| अब ये फिल्म 2 अप्रैल 2021 को रिलीज़ होनी है मगर हो सकता है ये आपको उससे भी पहले देखने को मिल जाए |
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नो टाइम टू डाई के निर्माता इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं और फिल्म के लिए फैन्स में उत्सुकता देखते हुए उन्होंने इसके लिए एक भारी-भरकम रकम मांगी है | जी, खबर है की फिल्म के निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए 600 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 4200 करोड़ रुपये की डिमांड रखी है |
कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस डील के लिए लाइन में लगे भी हैं हालांकि ये साफ़ नहीं है की 600 मिलियन की बड़ी रकम कोई प्लेटफ़ॉर्म दे पाएगा या नहीं | बता दें की कैरी जोजी फुकुनागा के निर्देशन में बनी नो टाइम टू डाई में डेनियल क्रेग के साथ रमी मलेक, लेआ सेडॉक्स, लशाना लिंच, बेन व्हिशौ, नाओमी हैर्रिस, जेफरी राइट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, राल्फ फ़िएन्नेस, ऐना डी'आर्मस और भी कई कलाकार नज़र आएँगे |
नो टाइम टू डाई के निर्माताओं ने ओटीटी रिलीज़ के लिए मांगी इतनी बड़ी रकम!
Monday, October 26, 2020


