टॉम हॉलैंड को मिली स्पाइडरमैन 3 की स्क्रिप्ट, एक्टर ने बताया कहाँ शुरू होगी शूटिंग!

टॉम हॉलैंड को मिली स्पाइडरमैन 3 की स्क्रिप्ट, एक्टर ने बताया कहाँ शुरू होगी शूटिंग!
मार्वल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' से एमसीयू में स्पाइडरमैन के रूप में डेब्यू करने वाले एक्टर टॉम हॉलैंड 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग', 'स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम' इनफिनिटी दागा में फैन्स को एंटरटेन करने के बाद फिर एक बाद स्पिदेरमैन का नकाब पहनने के लिए तैयार हैं | हर कोई जानना चाहता है की फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी जिसका जवाब खुद टॉम हॉलैंड ने ही दे दिया है |

टॉम ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किये है जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें स्पाइडरमैन 3 की स्क्रिप्ट मिल चुकी है और वे इसे पढने के लिए बेताब हैं | विडियो में टॉम कहते दिख रहे हैं की वे फिलहाल अटलांटा में हैं और उन्हें अभी - अभी एक आई पैड डिलीवर किया गया है जिसमे एक स्क्रिप्ट है और ये स्क्रिप्ट है स्पाइडरमैन 3 की जिसे पढने के लिए वे बेताकाब हैं और इस बार वे कुछ भी लीक नहीं करने वाले हैं क्यूंकि वे अपनि पिछली गलतियों से सीख चुके हैं|

गौरतलब है टॉम आम तौर पर अपनी फिल्मों से कई जानकारियाँ गलती से बताने के लिए मशहूर हैं और इसी तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा की वे इस बार कुछ भी नही बताने वाले हैं | बता दें की स्पाइडरमैन 3 की शूटिंग जल्द अटलांटा में ही शुरू होगी और कोरोना के कारण ये फिल्म अब नवम्बर 2021 की बजाए 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ होगी | मार्वल और सोनी की जॉइंट प्रोडक्शन में बन्ने वाली स्पाइडरमैन फिल्मों में टॉम के साथ जेनडाया, सम्युएल जैकसन, जॉन फेव्रू, कवि स्मलडर्स भी नज़र आ चुके हैं |

End of content

No more pages to load