प्रियंका करेंगी सैम हियुगन और ग्रैमी विनर सिलीन डीऑन संग काम, ये है फिल्म का टाइटल

प्रियंका करेंगी सैम हियुगन और ग्रैमी विनर सिलीन डीऑन संग काम, ये है फिल्म का टाइटल
प्रियंका चोपड़ा जितना कामयाब हॉलीवुड में आज तक कोई भारतीय सितारा नहीं हो पाया | टीवी सीरीज़ क्वांटिको से शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा अब तक 'बेवॉच', ;इसंट इट रोमांटिक' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं और उनकी झोली में नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो सीरीज के साथ कियानी रीव्स की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी द मैट्रिक्स की अगली फिल्म भी है | इसके अलावा अब प्रियंका के हाथ एक बड़ी फिल्म और लग गयी है |

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने 'टेक्स्ट फॉर यू' नाम की ये रोमांटिक-ड्रामा फिल्म साइन कर ली है जिसमें वे 5 बार ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली सिलीन डीऑन के साथ काम करेंगी | टेक्स्ट फॉर यू एक जर्मन फिल्म का रीमेक होगी जिसकी कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में जिसके मंगेतर की मौत हो जाती है, उसकी याद में वो लड़की मंगेतर के फ़ोन नंबर पर मेसेज करना शुरू करती है जो की सिम कार्ड कंपनी किसी और को इशू कर चुकी है | जिस शख्स का लड़की के मेसेज मिलता है उसकी कहने भी लड़की के जैसी ही है जिसके बाद दोनों मिलते हैं और एक दुसरे का सहार बनते हैं |

इस लव स्टोरी में प्रियंका के साथ लीड एक्टर के किरदार में दिखेंगे 'ब्लडशॉट' फेम सैम हियुगन और कहानी में सिलीन डीऑन का संगीत इसे और भी ज़बरदस्त बनाएगा | टेक्स्ट फॉर यू का निर्देशन करेंगे जिम स्ट्राऊज़ जो की 'ग्रेस इस गॉन', और 'द इनक्रेडिबल जेसिका जेम्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं | प्रियंका के खाते में फिलहाल नेटफ्लिक्स की सुपरहहीरो फिल्म्स 'वी कैन बे हीरोज़', कियानी रीव्स की 'मैट्रिक्स 4', और रमिन बहरानी की 'द वाइट टाइगर' भी शामिल हैं |

End of content

No more pages to load